पश्चिमी यूपी में बीजेपी के तमाम प्रत्याशी विवादों में फंस रहे हैं। गांवों में उनके खिलाफ माहौल बनता जा रहा है। बुलंदशहर जिले में शिकारपुर सीट से राज्यमंत्री अनिल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके बेटे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो लोगों को सौ-सौ रुपये बांटता नजर आ रहा है।
मंत्री पुत्र रुपये बांटते दिखा, केस दर्ज, गांवों में बढ़ा बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशी मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं। बुलंदशहर जिले में शिकारपुर सीट से चुनाव लड़ रहे राज्यमंत्री अनिल शर्मा का बेटा सौ-सौ रुपये बांटते नजर आया है। वहीं गांवों में बीजेपी नेताओं को भगाने का सिलसिला जारी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

शिकारपुर के एसडीएम और सहायक निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने अनिल शर्मा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। उनसे 24 घंटे में इस मामले में सफाई मांगी गई है। लेकिन स्पष्टीकरण से सहमत न होते हुए एसडीएम ने मंत्री पुत्र के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।