प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने सरकारी सेवा से वीआरएस लेने की घोषणा की। आननफानन में केंद्र सरकार ने उनका वीआरएस मंजूर कर लिया। राजेश्वर सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
राजेश्वर सिंह को क्या इनाम में मिलेगी बीजेपी टिकट, ईडी छोड़ने वाला कौन है यह शख्स?
- राजनीति
- |
- 2 Feb, 2022
ईडी से वीआरएस लेने वाले राजेश्वर सिंह को बीजेपी टिकट देने जा रही है। लेकिन राजेश्वर सिंह के कार्यकाल में ज्यादातर विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई हुई। क्या विवाद है उन्हें लेकर जानिए पूरी कहानी।

बीजेपी उन्हें सुल्तानपुर से चुनाव मैदान में उतार सकती है। उनके नेतृत्व में ईडी ने कई जानी-मानी हस्तियों पर छापे मारे थे। उन्होंने कई मामलो की जांच की थी। लेकिन सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि राजेश्वर ने अपने कार्यकाल में कुछ नेताओं पर छापे मारे थे, क्या बीजेपी उन्हें टिकट इनाम में दे रही है।