समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट से ब्राह्मण चेहरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतार दिया है। पूर्वांचल की कुछ सीटों पर सपा प्रत्याशियों की घोषणा आज की गई। कई सीटों पर अखिलेश ने ओबीसी प्रत्याशी उतारकर गजब का संतुलन बनाया है।
योगी के खिलाफ गोरखपुर से ब्राह्मण चेहरा, सपा ने बीजेपी नेता की पत्नी सभावती शुक्ला को दिया टिकट
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
गोरखपुर सदर सीट से सपा ने ब्राह्मण चेहरा योगी के खिलाफ मैदान में उतारा है। चंद्रशेखर पहले से ही चुनौती दे रहे हैं। अब वहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है। जानिए पूरा समीकरण।

सपा ने गोरखपुर सदर सीट से सभावती शुक्ला को टिकट दिया है। अब इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर यहां पहले से ही योगी के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं।योगी के खिलाफ सपा से उतरी सुभावती शुक्ला बीजेपी बैकग्राउंड से ही हैं। हालांकि बीजेपी यहां से लगातार जीतती रही है, ऐसे में उसकी जीत को लेकर कोई सवाल नहीं है लेकिन पहले की तरह यहां मुकाबला बीजेपी के लिए मुश्किल हो गया है।