रामपुर की हॉट सीट एक और जबरदस्त मुकाबले की ओर अग्रसर है। आजम खान नौ बार रामपुर से चुनावी इम्तेहान पास कर चुके हैं और अब दसवीं बार वो फिर नए हालात में इम्तेहान के लिए तैयार हैं। आजम खान के अलावा उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खान भी सपा का परचम लेकर दोबारा चुनावी युद्ध में कूदने को तैयार हैं। अब्दुला आजम खान ने कल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद सपा नेतृत्व ने दोनों के नाम बतौर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।