कानपुर देहात के सीसामऊ में बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो बीजेपी को वोट देते हुए और वीवीपैट की पर्ची के बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं। कानपुर के डीएम ने इस नेता के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है। इस बीच ईवीएम को लेकर शिकायतें और बढ़ गईं हैं।
एक और बीजेपी नेता ने बीजेपी को वोट देते हुए वीडियो बनाया, ईवीएम की शिकायतें बढ़ी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान बीजेपी नेता खुलेआम कमल पर बटन दबाते हुए अपना वीडियो बना रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर जारी कर रहे हैं लेकिन मात्र दो मामलों को छोड़कर बाकी घटनाओं में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। चुनाव आयोग भी मूक दर्शक बना हुआ है।

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने आज बीजेपी को वोट देते हुए अपना वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस पर डीएम कानपुर ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। इसी तरह अब एक और बीजेपी नेता नवाब सिंह का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने पर डीएम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।