गृह मंत्री अमित शाह और जाट नेताओं की आज शाम हुई मुलाकात से बीजेपी बहुत उत्साहित नहीं है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर हुई इस बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन जाट खाप नेताओं को बुलाने का प्लान बनाया गया था, उनमें से कोई पलट कर नहीं आया। विवादास्पद बीजेपी सांसद संजीव बालियान हालांकि गठवाला जाट खाप के क्षत्रपों को यहां तक लाने के लिए काफी भागदौड़ कर रहे थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
पिछले हफ्ते संजीव बालियान ने किसान नेता राकेश टिकैत और उनके भाई नरेश टिकैत से मुलाकात की थी और आज की बैठक का न्यौता भी दिया था, लेकिन दोनों भाइयों ने 'दिल्ली दरबार' की हाजिरी बजाने से साफ मना कर दिया था। स्व. साहिब सिंह वर्मा जाटों के बड़े नेता रहे हैं और इसी वजह से बीजेपी ने उन्हें दिल्ली का सीएम भी बनाया था। उनके निधन के बाद उनके बेटे प्रवेश वर्मा को बीजेपी ने टिकट देकर सांसद तो बनवा दिया लेकिन प्रवेश वर्मा की पहचान जाट नेता के तौर पर आज भी नहीं है।
जाट नेताओं से अमित शाह की मुलाकात फीकी रही, जिनका इंतजार था वो नहीं आए
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
गृह मंत्री अमित शाह और जाट नेताओं की मुलाकात जिस तरह बीजेपी चाहती थी, उस तरह नहीं हुई। उसे जिन बड़े जाट नेताओं के आने का इंतजार था, उनमें से कोई नहीं आया। जानिए पूरी राजनीतिक कहानी।
