गुजरात हाई कोर्ट ने गजब कर दिया है। ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। पीएम मोदी की बीए और एमए की डिग्री मांगने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया है। साथ ही केंद्रीय सूचना आयुक्त के उस आदेश को भी रद्द कर दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली और गुजरात विश्वविद्यालय के साथ ही पीएमओ को भी पीएम की डिग्री केजरीवाल को दिखाने का आदेश दिया था। गुजरात हाई कोर्ट ने कहा है कि इन पीएम की डिग्री किसी को देने और दिखाने की जरूरत नहीं है।
पीएम मोदी को फिर परेशान करेगा ‘डिग्री का डंक’?
- विश्लेषण
- |
- |
- 29 Mar, 2025
बेशक कोई भी कोर्ट यह फैसला कर दे या देश की संसद कानून पास कर दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर कभी कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। लेकिन देश के लोगों के बीच यह चर्चा तो अब बनी रहेगी कि मोदी कितने पढ़े लिखे हैं। केजरीवाल ने वही कर दिखाया है। हर नौकरी में लोगों से आवेदन के वक्त उनकी शिक्षा के सर्टिफिकेट मांगे जाते हैं तो क्या उस राजनेता में सुर्खाब के पर लगे हैं, जिन्हें देश की जनता चुनती है। उसे जानने का हक है।
