जिसका अंदेशा था वही हुआ बुधवार को इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की वर्चुअल बैठक होनी थी। इस बैठक में नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से गठबंधन का संयोजक बनाए जाने का फ़ैसला होना था। राजनीतिक गलियारों में पिछले दो दिन से इसकी चर्चा जोरों पर थी। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को नए साल की मुबारकबाद के साथ-साथ इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की भी अग्रिम बधाइयां मिल रही थीं लेकिन इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक टल गई है। बैठक की नई तारीख़ भी तय नहीं है।