कांग्रेस में मानो नयी जान फूंक दी गयी हो। हजारों कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सड़क पर उतरते हुए राजधानी दिल्ली में अर्से बाद देखने को मिला। न सिर्फ गुटबाजी भूलकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के लिए इकट्ठे हो गये, बल्कि लाठियां भी खाईं और पसलियां भी तुड़वाईं।