वोटों की गिनती शुरू होने से पहले तक और यहाँ तक कि गिनती शुरू होने के क़रीब एक घंटे बाद तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा में कांग्रेस ही जीतेगी। लेकिन वोटों की गिनती शुरू होने के क़रीब एक घंटे बाद ही बीजेपी ने जो बढ़त बनाई, आख़िर तक बनी रही। उसने आख़िरकार 90 में से 48 सीटें जीत लीं। कांग्रेस सिर्फ़ 37 सीटें ही जीत पाई। तो सवाल है कि आख़िर इस तरह का नतीजा कैसे सामने आया कि किसी ने इसका अनुमान तक नहीं लगा पाया।
सीएसडीएस सर्वे से समझें, बीजेपी ने हरियाणा में कांग्रेस से कैसे छीन ली जीत
- विश्लेषण
- |
- |
- 11 Oct, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच अब यह सामने आने लगा है कि आख़िर बीजेपी ने हारी हुई बाजी कैसे जीत ली। जानिए, सीएसडीएस के सर्वे में क्या कहा गया।

इसे लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे से समझा जा सकता है। सर्वे में लोगों से यह जानने की कोशिश की गई कि आख़िर वे सरकार के कामकाज के कितने खुश हैं, वोट देते समय उनके लिए पार्टी कितनी अहम थी, वे मुख्यमंत्री के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं और किसानों के कल्याण के लिए कौन सी पार्टी बेहतर है। इसके अलावा महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण पर आरोप लगाए जाने, जाट-गैर जाट का मुद्दा, महिला सुरक्षा और कांग्रेस के अंदरुनी क़लह जैसे मुद्दों को भी शामिल किया गया।