वोटों की गिनती शुरू होने से पहले तक और यहाँ तक कि गिनती शुरू होने के क़रीब एक घंटे बाद तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा में कांग्रेस ही जीतेगी। लेकिन वोटों की गिनती शुरू होने के क़रीब एक घंटे बाद ही बीजेपी ने जो बढ़त बनाई, आख़िर तक बनी रही। उसने आख़िरकार 90 में से 48 सीटें जीत लीं। कांग्रेस सिर्फ़ 37 सीटें ही जीत पाई। तो सवाल है कि आख़िर इस तरह का नतीजा कैसे सामने आया कि किसी ने इसका अनुमान तक नहीं लगा पाया।