मुद्दों से भटकी देश की सियासत में अब बिखरे विपक्ष के नए संगठन का नाम ही एक मुद्दा बन गया है । विपक्ष के पुराने गठबंधन का नाम 'यूपीए’ था जिसे बदलकर अब 'इंडिया’ कर दिया गया है। इंडिया है तो अनेक शब्दों के समुच्चय का संक्षिप्त रूप लेकिन इस नए नाम ने सत्तारूढ़ दल भाजपा की नींद  उड़ा दी है। देश के प्रधामंत्री मोदी के सिर पर पहले से कांग्रेस का भूत सवार था अब उसके साथ ही ‘इंडिया’ का भूत सवार हो गया है। वे सोते-जागते इस ‘इंडिया’ का रोना रोते नजर आते हैं।