मुद्दों से भटकी देश की सियासत में अब बिखरे विपक्ष के नए संगठन का नाम ही एक मुद्दा बन गया है । विपक्ष के पुराने गठबंधन का नाम 'यूपीए’ था जिसे बदलकर अब 'इंडिया’ कर दिया गया है। इंडिया है तो अनेक शब्दों के समुच्चय का संक्षिप्त रूप लेकिन इस नए नाम ने सत्तारूढ़ दल भाजपा की नींद उड़ा दी है। देश के प्रधामंत्री मोदी के सिर पर पहले से कांग्रेस का भूत सवार था अब उसके साथ ही ‘इंडिया’ का भूत सवार हो गया है। वे सोते-जागते इस ‘इंडिया’ का रोना रोते नजर आते हैं।
अविश्वास प्रस्ताव लाकर ‘I.N.D.I.A’ सरकार का क्या कर लेगा ?
- विश्लेषण
- |
- |
- 26 Jul, 2023
विपक्ष के इंडिया नाम को भाजपा ने इतना मशहूर कर दिया है, इसकी कल्पना इंडिया नाम देने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नहीं की होगी। लेकिन पत्रकार राकेश अचल लिख रहे हैं - बिखरे विपक्ष की एकजुटता सत्तारूढ़ दल के लिए अचानक चुनौती में कैसे बदल गयी, ये समझ से बाहर है। पढ़िए उनके विचारः
