दिल्ली में आप और कांग्रेस ने आमने-सामने चुनाव लड़ा। दोनों दल एक-दूसरे पर हमलावर रहे। अब नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए हैं। इस नतीजे के बाद इंडिया गठबंधन के सहयोगियों में बयानबाज़ी शुरू हो गयी है। बयानबाज़ी क्या शुरू हुई है, इसे कह सकते हैं कि वे एक दूसरे के ख़िलाफ़ तलवार की धार तेज़ कर रहे हैं। तो क्या अब इंडिया गठबंधन में रार छिड़ने वाली है? या फिर दिल्ली चुनाव उनको यह सबक देगा कि अलग-अलग लड़ने का अंजाम दिल्ली चुनाव जैसा होगा और बीजेपी बाजी मार जाएगी?
दिल्ली चुनाव नतीजे के बाद अब इंडिया गठबंधन का क्या होगा?
- विश्लेषण
- |
- |
- 9 Feb, 2025
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद INDIA गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या विपक्षी एकता पर असर पड़ेगा? जानिए आगे की संभावनाएं और राजनीतिक विश्लेषण।

इस सवाल का जवाब ढूंढने से पहले यह जान लें कि आख़िर दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन सहयोगियों ने क्या-क्या बयान दिया है। इसकी शुरुआत तो तब ही हो गई थी जब मतगणना जारी रहने के दौरान रुझान देखने के बाद ही जम्मू-कश्मीर के सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा दिया 'और लड़ो आपस में!' उनके इस बयान में देखा जा सकता है कि लोकसभा में बीजेपी की हार के बाद विपक्षी खेमे में जो उत्साह देखा गया था, यह उसके उलट था। हालाँकि हरियाणा और महाराष्ट्र के नतीजों के बाद से ही वह उत्साह कम होता जा रहा था, लेकिन दिल्ली चुनाव नतीजों ने जैसे उनमें निराशा ला दी!