हज़ार साल पुराना है उनका गुस्सा
राहुल गाँधी के ‘जाति अपमान’ की आग से भस्म होगा बीजेपी का चक्रव्यूह!
- विश्लेषण
- |
- |
- 31 Jul, 2024
आज जब राहुल गाँधी जाति का जनगणना की माँग बार-बार दोहरा रहे हैं तो बीजेपी को रास्ता नहीं सूझ रहा है। इसलिए भाजपा के अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछ ली। क्या आप समझते हैं कि यह मांग अनुराग ठाकुर की है, दरअसल यह मांग मोदी की है जो इस बहस को दूसरा रुख देना चाहते हैं। लेकिन जातियों का अपमान भाजपा को भस्म कर देगा, लेकिन कैसे। पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव का यह विश्लेषणः
