कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की नयी पहचान बीजेपी सांसद की है। उन्होंने 5 मार्च 2024 को हाईकोर्ट से इस्तीफ़ा दिया और दो दिन बाद ही बीजेपी में शामिल होकर पश्चिम बंगाल की तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित हो गये थे। बतौर उच्च न्यायालय न्यायाधीश उन्होंने अपने तमाम फ़ैसलों से ममता बनर्जी सरकार को नाको चने चबवाये थे। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान स्वीकार किया था कि न्यायाधीश के पद पर रहते हुए भी वे बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे।
हिंदू लड़कियों के लिए अपमानजनक है ‘लव जिहाद’ पर बरेली कोर्ट का फ़ैसला!
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
बरेली जिला कोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर की मंशा पर कोई सवाल न उठाते हुए ‘लव जिहाद’ पर की गयी उनकी विवादास्पद व्याख्या की समीक्षा बहुत जरूरी है। जिस तरह पश्चिम बंगाल के कई पूर्व जजों पर आरोप लगे कि वे अपने कार्यकाल में ही आरएसएस और भाजपा के संपर्क में थे। बाद में कुछ तो सांसद और विधायक बने, मंत्री बने। ऐसे में इस ब्रीड के जजों के फैसलों की समीक्षा का रास्ता सुप्रीम कोर्ट को निकालना चाहिए। वरना न्यायपालिका की गरिमा और विश्वसनीयता पर जो खतरा दिखाई दे रहा है, उसका अंजाम खतरनाक होगा।
