loader

यूपी बीजेपी के 17वें उपाध्यक्ष बने अरविंद शर्मा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़ास अफ़सर रहे अरविंद कुमार शर्मा को अंततः राजनीतिक ज़िम्मेदारी दे ही दी गई। वे उत्तर प्रदेश बीजेपी के सत्रहवें उपाध्यक्ष बना दिए गए हैं। इससे पहले जो उपाध्यक्ष रहे हैं, उनमें पहले नंबर पर लक्ष्मण आचार्य, दूसरे पर पंकज सिंह, तीसरे नंबर पर विजय बहादुर पाठक और चौथे नंबर पर कांता कर्दम है। 

पर सोलहवें नंबर पर सुनीता दयाल हैं। इसके बाद अरविंद कुमार शर्मा का नंबर है। ये वही अरविंद कुमार शर्मा हैं, जिन्हें उप- मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें छह महीने से लगाईं जा रही थीं। हालांकि यह अटकल मीडिया की ही देन ज्यादा थी। न कभी किसी ने दावा किया कि वह उप मुख्यमंत्री बनना चाहता है न सरकार या संगठन ने कभी ऐसा कुछ कहा। 

ख़ास ख़बरें

योगी का दबदबा

फिर जब मीडिया में इसे सत्ता के दूसरे केंद्र के रूप में देखना शुरू किया गया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना दबदबा दिखाया। मीडिया अगर तूल न देता तो इतना बखेड़ा भी न होता। वे आते और मंत्री बन जाते, तब लोगों को पता चलता। पर दिल्ली से भी यह चूक तो हुई ही। या जानबूझ कर चूक कराई गई, यह अभी साफ नहीं है।

पर जैसे ही यह खबर आने लगी कि अरविंद शर्मा यूपी की नौकरशाही ठीक करने आ रहे हैं, मामला बिगड़ गया। योगी मुख्यमंत्री हैं और नौकरशाही कोई दूसरा ठीक करे, यह हो भी कैसे सकता था?

टकराव हुआ और टकराव टालने के लिए संघ भी सामने आया। दरअसल सरकार से जो नाराज चल रहे थे, वे ही इस अभियान को हवा भी दे रहे थे। पर हवा तो हवा ही होती है। इसे मोदी की हार के रूप में देखना भी ठीक नहीं है।

मीडिया की लंतरानी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपनी कार्यशैली है जो सबको पसंद आये यह ज़रूरी नहीं। कैबिनेट की बैठक में भी नोक झोंक की खबरे आती रहती हैं। बड़ी संख्या में विधायक भी नाराज़ रहे हैं यह भी सही है।

arvind kumar sharma becomes UP BJP vice president - Satya Hindi

पर इसके चलते चुनाव से सात- आठ महीने पहले देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री को कोई बदल दे, यह मीडिया की लंतरानी हो सकती है। बीजेपी या संघ ऐसा फैसला किसी कीमत पर नहीं करने वाला था। 

केशव प्रसाद मौर्य हों या स्वामी प्रसाद मौर्य, इनकी टिपण्णी का फ़िलहाल कोई राजनीतिक महत्व नहीं दिखता। मुख्मयंत्री का चेहरा पाँच साल की सत्ता के बाद अगर फिर जीत हासिल होती है तो बदलना मुश्किल है।

अबकी कोई लहर नहीं होगी। न मोदी लहर, न हिंदुत्व की लहर। बल्कि कोरोना की जाती हुई लहर और आती हुई लहर से बीजेपी सरकार, संगठन और संघ तीनों को जूझना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री से टकराना आत्मघाती

ऐसे में मुख्यमंत्री से टकराना आत्मघाती होगा खासकर मोदी के लिए जो 20214 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की कोशिश में हैं। इसलिए योगी को साधे रखना सबके लिए ज़रूरी है और मजबूरी भी है।

पार्टी और संघ अब चुनाव की कवायद में जुट चुका है। जुलाई में एमएलसी की जिन चार सीटों के लिए नामांकन होना है, उनमें एक ब्राह्मण, एक पिछड़ा और एक दलित चेहरा शामिल हो सकता है। हो सकता है कांग्रेस से आये जितिन प्रसाद को भी मौका मिल जाए। सांस्कृतिक क्षेत्र से जुडी एक महिला का नाम भी इसमें चर्चा में है।

खैर इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि संघ की चिंता जातीय समीकरण को दुरुस्त करने की ज़्यादा है। बाकी टकराव का व्यावहारिक नतीजा सामने है।

अख़बार के विज्ञापन में मोदी और योगी की तसवीरें आने लगी है। एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा यूपी बीजेपी के सत्रहवें उपाध्यक्ष बन ही चुके हैं। जो राजनीतिक संदेश और संकेत समझते हैं, उन्हें यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष की पूरी सूची एक बार देख लेनी चाहिए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अंबरीश कुमार
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विश्लेषण से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें