अब जब लोकसभा चुनाव का औपचारिक एलान किसी भी वक़्त हो सकता है तब यह आकलन करने का मुफ़ीद वक़्त है कि इस चुनाव के मुद्दे क्या हैं? वैसे तो अनेक मुद्दे हैं पर चुनाव का सबसे प्रमुख मुद्दा ब्रांड मोदी ख़ुद ही हैं। ब्रांड मोदी पिछले चुनाव में विकास का पर्याय बना था पर इस बार  पाकिस्तान का संहारक है।