सैकड़ों छात्र कई दिनों से एक विश्वविद्यालय पर कब्ज़ा किये बैठे हैं, पुलिस ने उन्हें चारों तरफ़ से घेर रखा है। पुलिस लगातार आंसू गैस, रबर बुलेट्स और बीन बैग दाग रही है और छात्र पेट्रोल बम, तीर-कमान, खुद से बनाई गुलेल वगैरह से जवाब दे रहे हैं। मेट्रो स्टेशन से विश्वविद्यालय तक पहुँचने वाले ओवरब्रिज पर छात्रों का कब्ज़ा है, यहां उन्होंने आग लगाई हुई है ताकि पुलिस आगे न बढ़ सके। पुलिस बढ़ भी नहीं पा रही है। इसलिए, पुलिस ने भी विश्वविद्यालय तक जाने वाली सारी सड़कें बंद कर दी हैं ताकि कोई छात्रों को मदद न पहुँचा सके लेकिन लोग फिर भी पहुँच रहे हैं!