एक दिन पहले ही कद्दावर डेमोक्रेट नेता और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने चेतावनी दी है, ‘मिस्टर प्रेजिडेंट, संविधान की इज़्ज़त कीजिये। आपके पास ईरान पर हमला करने के लिए कोई क़ानूनी अधिकार नहीं है। कांग्रेस के सामने आइये, सबूत पेश करिये और अपने तर्क दीजिये। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हम वॉर पावर्स एक्ट के तहत अपनी शक्तियों के प्रयोग से आपको रोक देंगे।’