एक दिन पहले ही कद्दावर डेमोक्रेट नेता और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने चेतावनी दी है, ‘मिस्टर प्रेजिडेंट, संविधान की इज़्ज़त कीजिये। आपके पास ईरान पर हमला करने के लिए कोई क़ानूनी अधिकार नहीं है। कांग्रेस के सामने आइये, सबूत पेश करिये और अपने तर्क दीजिये। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हम वॉर पावर्स एक्ट के तहत अपनी शक्तियों के प्रयोग से आपको रोक देंगे।’
क्या ईरान पर हमला कर देगा अमेरिका?
- दुनिया
- |
- |
- 20 Jun, 2019

अमेरिकी प्रशासन तरह-तरह के सैंक्शन लगाकर ईरान को झुकाने में लगा है। इसका अंत युद्ध भी हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो यह उस कहावत को दोहराएगा कि अमेरिका के रिपब्लिकन प्रेजिडेंट बिना युद्ध लड़े दूसरी बार चुनाव में नहीं जा सकते!
ईरान पर अमेरिका के संभावित हमले के मद्देनज़र सैंडर्स की यह चेतावनी हमारे समय में अमेरिकी विदेश नीति पर एक युद्धोन्मादी सनद की तरह है। आज अमेरिकी सीनेट इस बात पर मतदान करेगी कि क्यों न राष्ट्रपति को सऊदी अरब और यूएई को आठ बिलियन डॉलर के हथियार सौदे को पूरा करने से रोक दिया जाए। इस प्रस्ताव को सीनेट का बहुमत प्राप्त है क्योंकि कई रिपब्लिकन सीनेटर भी इसका समर्थन कर रहे हैं। हालाँकि ट्रम्प इसे वीटो कर सकते हैं। उन्हें वीटो के अधिकार से भी रोकने के लिए प्रस्ताव के समर्थन में सीनेट के दो-तिहाई सदस्यों का समर्थन चाहिए जो मुश्किल लगता है।