दुनिया भर में पिछले कुछ सालों में प्रवासियों के ख़िलाफ़ माहौल बना है। प्रवासियों के लिए स्वर्ग माने जाने वाला अमेरिका भी इससे अछूता नहीं रहा है। इस माहौल का फ़ायदा उठा डोनाल्ड ट्रंप अप्रत्याशित रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए। ट्रंप ने प्रवासियों की अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का वादा किया था। अब इसी दीवार के लिए उन्होंने इमरजेंसी लगा दी है। 1976 में बने नेशनल इमरजेंसी एक्ट नामक क़ानून के तहत यह 59वीं बार है जब अमेरिका में किसी राष्ट्रपति ने इमरजेंसी लगाई है।
ट्रम्प का एक और तुग़लकी फ़रमान, मेक्सिको सीमा पर दीवार के लिए इमर्जेंसी
- दुनिया
- |
- |
- 16 Feb, 2019

अमेरिका ने मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाना शुरू कर दिया है और राष्ट्रपति ने देश में इमर्जेंसी लगा दी है।