शनिवार को आधी रात के आस-पास अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाक़े में एक शादी समारोह में हुए बम धमाके में 63 लोग मारे गए हैं औऱ क़रीब 185 लोग घायल हैं। एक आत्मघाती हमलावर ने शिया हज़ारा समुदाय के इस शादी समारोह में ख़ुद को उड़ा लिया। तालिबान ने इस मामले में अपना हाथ होने से इनकार किया है। एजेंसियों को आशंका है कि यह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का कारनामा है।
अफ़ग़ानिस्तान में नया ख़तरा, क्यों इस्लामिक स्टेट ने किया भीषण ब्लास्ट
- दुनिया
- |
- |
- 18 Aug, 2019

आत्मघाती हमले के तुरंत बाद तालिबान ने बयान जारी हमले में हाथ होने से साफ़ इनकार किया है। लेकिन तालिबान की सफ़ाई से अफ़ग़ानिस्तान सरकार का आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय कठिनाई में पड़ गया है क्योंकि अब उसे आतंकवादी संगठन आईएस से पैदा हुए नए ख़तरे से भी दो-चार होना है।