शनिवार को आधी रात के आस-पास अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाक़े में एक शादी समारोह में हुए बम धमाके में 63 लोग मारे गए हैं औऱ क़रीब 185 लोग घायल हैं। एक आत्मघाती हमलावर ने शिया हज़ारा समुदाय के इस शादी समारोह में ख़ुद को उड़ा लिया। तालिबान ने इस मामले में अपना हाथ होने से इनकार किया है। एजेंसियों को आशंका है कि यह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का कारनामा है।