सुप्रीम कोर्ट ने रफ़ाल सौदे पर क्लीनचिट दे दी है। जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे पाक-साफ़ क़रार दिया है तो फिर पहले इतना हंगामा क्यों था? कांग्रेस सहित विपक्षी दल क्यों गंभीर आरोप लगा रहे थे? क्या उनके आरोपों में कुछ भी दम नहीं? सत्य हिंदी पर देखिए शैलेश की रिपोर्ट।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक