पाँच रफ़ाल लड़ाकू विमानों के आने से मीडिया में जश्न का माहौल है। सवाल ये है कि क्या रफ़ाल भारत को चीन से लड़ने के क़ाबिल बना देगा? वरिष्ठ पत्रकार रंजीत कुमार बता रहे हैं भारत के सामने कितनी चुनौती अभी बाक़ी है।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक