MBBS, MD और MS से लेकर डिप्लोमा तक सारे मेडिकल कोर्सों में पिछड़ी जातियो यानी OBC के लिए सत्ताइस परसेंट और आर्थिक कमजोर वर्ग यानी ईडब्लूएस के लिए दस परसेंट कोटे का एलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। क्या यह दबाव का नतीजा है, या फिर बीजेपी अब मंडल की तर्ज पर नया कार्ड चल रही है? आलोक अड्डा में उर्मिलेश, आशुतोष, दिलीप मंडल और और रविकांत के साथ आलोक जोशी