'मुज़फ़्फ़रपुर: माँ के शव में जीवन खोजते बच्चे को जवाब दो
- वीडियो
- |
- |
- 27 May, 2020
मुज़फ्फरपुर के रेलवे प्लेटफ़ार्म पर भारत का ज़मीर मरा पड़ा है जिसे एक ऐसा बच्चा ज़िंदा समझ रहा है जिसे इसका सच समझने लायक़ होने में कई बरस लगेंगे ।इसके लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है क्योंकि देश में अब किसी के ज़िम्मेदार होने की व्यवस्था ही ख़त्म की जा चुकी है । आइये भारतीय ज़मीर के अवसान की शोकसभा में शीतल पी सिंह से शोक संदेश सुन लीजिए!