लव जिहाद की आड़ में नफ़रत की राजनीति?वीडियो|विप्लव अवस्थी |18 Nov, 2020लव जिहाद पर बीजेपी सरकारें क्यों क़ानून बनाना चाहती हैं? क्या है असली राजनीति? विप्लव अवस्थी ने सुप्रीम कोर्ट वकील अरविंद शुक्ला और अश्विनी उपाध्याय से बातचीत की।सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करेंविप्लव अवस्थीलेखक क़ानून मामलों के जानकार हैं और इस विषय पर लिखते रहते हैं। विप्लव अवस्थी की और स्टोरी पढ़ेंदलित राजनीति: “हक के लिये लड़ना होगा, गिड़गिड़ाने से बात नहीं बनेगी”पिछली स्टोरी असदुद्दीन ओवैसी की मुसलिम पॉलिटिक्स देशहित में?अगली स्टोरी