फ़्रैंकलिन टेंपलटन की छह स्कीमें बंद होने से परेशान हैं? सोच रहे हैं कि अपने म्यूचुअल फंड बेचकर सोना ख़रीद लें? इस हाल में पैसा कहाँ सुरक्षित है और आपको कहाँ कितना पैसा रखना चाहिए? पर्सनल फ़ाइनेंस की जानकार पत्रकार, लेट्स टॉक मनी की लेखिका और मिंट की कंसल्टिंग एडिटर मोनिका हालन से आलोक जोशी की बातचीत।