क्यों और कैसे फैल रही हैं अफ़वाहें और षड्यंत्र की कहानियाँ?
- वीडियो
- |
- |
- 30 Mar, 2020
कोई कह रहा है कोरोना का वायरस चीन की प्रयोगशाला में बनाया गया तो कोई इसे अमेरिकी सेना की करतूत बता रहा है। कहाँ से आ रही हैं षड्यंत्रों की कहानियाँ और दूसरे तरह की अफ़वाहें? कौन फैला रहा है इन्हें और इनके पीछे क्या मक़सद काम कर रहे हैं? ऐसे समय जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही है तो इस तरह की अफ़वाहों, फ़र्ज़ी ख़बरों और षड्यंत्रों वाली कहानियों का हमारे लिए क्या मतलब है? बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सत्य हिंदी के 'द डेली शो' में।