क्रेडिट कार्ड और हिडन चार्जेज की लुका-छिपी
- वीडियो
- |
- |
- 1 Nov, 2020
जेब और अकाउंट में पैसे न हो तब भी क्रेडिट कार्ड आपको ख़रीददारी करने की सहूलियत देता है। लेकिन इस सहूलियत की कीमत भी चुकानी पड़ती है। क्रेडिट कार्ड के साथ जुड़े हैं 6 चार्ज जो आपके क्रेडिट कार्ड के बिल को ज्यादा भारी बना देते हैं। अगर आप ख़र्च कम करने की भी सोचेंगे तब भी पुराना बकाया और कार्ड के एन्युल चार्ज का मीटर चालू रहता है। काम की बात में प्रियंका संभव बता रही हैं इन्हीं 6 छिपे हुए चार्जेज के बारे में।