कोरोना संक्रमण को लेकर डर और आतंक के माहौल में अच्छी खबर ये है कि इस संक्रमण से जितने लोगों की मौत हुई है उससे चार पाँच गुना लोग ठीक भी हो चुके हैं। टीवी , सोशल मीडिया और अख़बारों में संक्रमण और मौत की संख्या ही हेड लाइन बनती है। इसलिए लोग आतंकित हो रहे हैं। शैलेश की रिपोर्ट में देखिए क़ोरोना पर उम्मीद भारी खबर।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक