सभी विपक्षी पार्टियाँ एकाएक सक्रिय क्यों हो गईं? क्या नागरिकता क़ानून का प्रदर्शन करने वाले लोगों का दमन नहीं किया जाता तो ये दल इतने मुखर होते? क्या अब विपक्ष की एकता होगी और ऐसा हुआ तो बीजेपी का क्या हाल होगा? देखिए शैलेश की रिपोर्ट।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक