भारत और अमेरिका ही नहीं दुनिया के अनेक देश चीन से नाराज़ हैं। उसका बहिष्कार कर रहे हैं। तो चीन की जवाबी तैयारी भी चालू है। पेटीएम में पैसा लगानेवाली जैक माँ की कंपनी एंट टेक न्यूयार्क को छोड़कर चीन और हॉंगकांग से ही पैसा उठाने की तैयारी में है। चीन के स्वदेशी आंदोलन पर आलोक जोशी की टिप्पणी।