लाखों के पलायन ने खोल दी केंद्र के तैयारी की पोल
- वीडियो
- |
- 28 Mar, 2020
दिल्ली , मुंबई , पुणे , हैदराबाद और देश के अन्य बड़े शहरों से लाखों मज़दूर अपने शहरों से गाँव भागने के लिए सड़कों पर आ गए हैं। इससे साबित हो गया है कि केंद्र सरकार ने बिना किसी तैयारी और योजना के ही देश भर में लाक्डाउन की घोषणा कार दी। कोरोन। अचानक नहीं आ गया। सरकार के पास तैयारी के लिए क़रीब दो महीने थे। सरकार ने ये भी नहीं सोचा कि दिहाड़ी मज़दूर क्या करेंगे? ज़रूरी चीजें लोगों तक कैसे पहुँचेंगी। अब पुलिस के डंडे से सरकार की कमज़ोरियों को दबाया जा रहा है। शैलेश की रिपोर्ट।