तमिलनाडु में एक मोटिवेशनल गुरु ने सरकारी स्कूल में बच्चों के बीच बेसिरपैर की बातें कीं। स्कूलों में प्रेरणादायक लोगों को अक्सर बुलाया जाता है, ताकि बच्चे उनसे कुछ सीख सकें। लेकिन तमिलनाडु का महाविष्णु नामक मोटिवेशनल गुरु यह बता रहा था कि आज अगर कोई विकलांग पैदा हुआ है तो यह उसके पुराने जन्म के कर्मों का फल है। ऐसे में यह तय होना चाहिए कि आखिर स्कूल किस तरह की चेतना बच्चों में फैलायें। स्तंभकार अपूर्वानंद ने तमिलनाडु की घटना पर इस लेख को कलमबंद किया है। पढ़िएः