रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के बाद यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों पर 30 दिनों की रोक लगाने पर सहमति जताई है। हालांकि इसके बाद भी यूक्रेन पर हमले हुए हैं। इस घटनाक्रम पर नवीनतम अपडेटः
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब रूस-यूक्रेन समझौता न होने पर रूस और अन्य देशों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। लेकिन ट्रम्प की इस धमकी से क्या रूस पर कोई फर्क पड़ेगा, यह जानना जरूरी है।
रूस ने दो यूएस राजनयिकों को करीब एक महीना पहले निकाला था। लेकिन जवाब में यूएस ने अब दो रूसी राजनयिकों को देश से निकाल दिया है। आखिर क्या वजह है इसके पीछे, जानिएः
अमेरिका और रूस के बीच यूएस ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद हालात संभल गए हैं। रूस के राजदूत ने कहा कि वो बेवजह का टकराव नहीं चाहते हैं। ब्लैक सी पर एक यूएस ड्रोन को मंगलवार को रूस के फाइटर प्लेन ने मार गिराया था। इस घटना पर अमेरिका काफी तिलमिलाया लेकिन हालात सामान्य बने हुए हैं।