अमेरिकी सांसद लांस गुडेन ने अडानी की जांच को लेकर बाइडेन प्रशासन के फैसले को चुनौती दी है। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में भारतीय अधिकारियों को घूस देने का मामला दर्ज है। उसमें गौतम अडानी, भतीजे सागर अडानी समेत 7 लोग आरोपी है। अडानी के बचाव में उतरे लांस गुडेन कौन हैं, क्या वो यूएस में भारतीय कॉकस के सदस्य हैं, सब जानियेः