कॉलेजों के क्लासरूम में टीचरों का पढ़ाना बहुत बड़ा संकट बनने जा रहा है। कुछ छात्र उस हिन्दुत्ववादी एजेंडे के तहत ही पढ़ना और सुनना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें तैयार किया गया है। लेकिन कोई टीचर किसी धार्मिक एजेंडे के तहत क्लासरूम में कैसे पढ़ा सकता है। स्तंभकार और चिन्तक अपूर्वानंद ने यही मसला इस बार उठाया है। जानिएः