भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का इल्जाम हमेशा से लगता रहा है। अंबेडकर पर विवादित बयान देने के बाद जब अमित शाह फंस गये और मोदी के सारे ट्वीट फुस्स बम साबित हुए तो पटना में नया विवाद सामने आ गया। वहां पर लोकप्रिय गायिका देवी ने एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी का लोकप्रिय भजन गाया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेताओं की सलाह पर देवी को मंच से ही माफी मांगनी पड़ी। जाने-माने चिंतक रविकान्त बता रहे हैं कि भाजपा ऐसी हरकत पहले भी करती रही है।