सुप्रीम कोर्ट में 19 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्ति विवाद पर सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने कहा कि वो तत्काल सुनवाई नहीं कर सकती। अगली सुनवाई कब होगी, कुछ भी साफ नहीं है।
मोदी सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में काफी जल्दबाजी दिखाई। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सीईसी की नियुक्ति के बाद अपने उस असहमति पत्र को सार्वजनिक कर दिया, जिसे उन्होंने बैठक के दौरान सरकार को सौंपा था और आग्रह किया था कि बैठक टाली जाए। राहुल ने आंबेडकर का हवाला भी दिया।