खाली पेट और भरे पेट यानी आमदनी से क्या वोट प्रतिशत का संबंध है। इंडियन एक्सप्रेस ने डेटा के आधार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया है कि जिन राज्यों में लोगों की आमदनी नहीं बढ़ी, उन्होंने भाजपा को वोट कम दिया है। यानी उन राज्यों में भाजपा का वोट शेयर गिरा है। ऐसे 12 राज्य हैं, जहां भाजपा का वोट शेयर गिरा है। हालांकि रिपोर्ट में काफी विरोधाभास है लेकिन इससे यह बहुत अच्छा संकेत मिल रहा है कि लोग हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद जैसे भावनात्मक मुद्दों की बजाय आर्थिक आधार पर वोट देना शुरू कर चुके हैं। रफ्तार धीमी है, लेकिन भविष्य अच्छा है।