कांग्रेस ख़ेमे से ख़बर आ रही है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने से हिचक रहे हैं। लिहाज़ा पार्टी में प्लान बी तैयार किया जा रहा है। राहुल के कांग्रेस के स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले विदेश चले जाने से इस तरह की अटकलों ने ज़ोर पकड़ा है। राहुल के अचानक विदेश चले जाने के इस फ़ैसले पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका जमकर मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है। इसे लेकर वो बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं।