हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला बीएसपी प्रमुख मायावती को पीएम देखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की बात कही है। चौटाला के इस बयान के बाद एक बार फिर विपक्ष के पीएम उम्मीदवार को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब-जब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महागठबन्धन की चर्चा उठी, हमेशा यह सवाल सामने आया कि आख़िर विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा?