लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन हफ़्ते बाद कई बैठकों में ज़बरदस्त माथापच्ची के बाद आख़िरकार कांग्रेस ने लोकसभा में अपने नेता का चुनाव कर लिया है। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की बहरामपुर से लगातार पाँचवीं बार जीते अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में संसदीय दल का नेता चुना है। यह वही अधीर रंजन हैं जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ‘फ़ाइटर’ बताया था। बता दें कि लोकसभा में इस बार कांग्रेस के 52 सदस्य जीत कर आए हैं। आधिकारिक रूप से विपक्ष के नेता का दर्जा पाने के लिए कम से कम 55 सदस्य होना ज़रूरी है। लिहाज़ा अधीर रंजन चौधरी नेता विपक्ष तो नहीं कहलाएँगे मगर लोकसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता होने के नाते उन्हें विपक्ष का नेता ज़रूर माना जाएगा।