Satya Hindi News Bulletin। 4 मई, सुबह तक की ख़बरें
- न्यूज़ बुलेटिन
- |
- 4 May, 2025
राहुल गांधी ने कहा है -कि पार्टी की कई गलतियां उस समय हुईं, जब वे वहां नहीं थे। वे कांग्रेस पार्टी के इतिहास में हुई हर गलती की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा -कि मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है -कि 80 के दशक में जो हुआ वह गलत था।