देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दरअसल, एक टैक्सी ड्राइवर ने सोमवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन किया और कहा कि 2 लोग एंटीलिया के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। उनके हाथ में एक बड़ा बैग भी था। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी। मुंबई पुलिस की एक टीम ने डीसीपी के नेतृत्व में इस टैक्सी वाले से पूछताछ की। इसके अलावा जिस जगह से इन दोनों लोगों ने टैक्सी ड्राइवर से एंटीलिया का पता पूछा था वहां के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच पुलिस कर रही है।
सोमवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आई एक फोन कॉल ने मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों की नींद उड़ा दी। एक टैक्सी चालक द्वारा की गई इस फोन कॉल में दावा किया गया कि सीएसटी स्टेशन के पास किला कोर्ट के सामने दो व्यक्ति उस टैक्सी चालक के पास आए और उन्होंने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का पता पूछा। अंबानी के घर का पता पूछे जाने पर यह टैक्सी चालक थोड़ा अचंभे में आया और उसने इन दोनों व्यक्तियों का हुलिया ध्यान से देखा।
टैक्सी चालक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन लगाया। इस बात की जानकारी फौरन ही मुंबई के ज़ोन एक के डीसीपी को दी गई। डीसीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन मुंबई पुलिस के कमिश्नर हेमंत नागराले को इस फोन कॉल के बारे में बताया।
पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने इलाक़े के डीसीपी को इस मामले की जांच करने को कहा और उस टैक्सी चालक से पूछताछ करने का आदेश दिया। इसके साथ ही मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा को और चाक-चौबंद कर दिया गया है। एंटीलिया के आसपास की जगहों पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।
एंटीलिया के बारे में जानकारी इकट्ठा किए जाने का मामला सामने आने के बाद पूरे इलाक़े की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के इलाक़ों में पुलिस नाकाबंदी भी कर रही है। इसके अलावा एंटी टेररिज़्म स्क्वाड को भी अलर्ट पर रखा गया है।
मुंबई पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के सूत्रों का कहना है कि वैसे तो मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर और भीतर सुरक्षा का कड़ा पहरा होता है लेकिन इस घटना के बाद से उनकी प्राइवेट सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
उधर मुंबई पुलिस के साउथ मुंबई ज़ोन एक के डीसीपी ने सोमवार रात टैक्सी ड्राइवर का बयान दर्ज किया है। मुंबई पुलिस की एक टीम ने टैक्सी ड्राइवर से आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में पूछताछ की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि टैक्सी ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि दो दाढ़ी वाले व्यक्तियों ने किला कोर्ट के सामने उससे एंटीलिया का पता पूछा था। जिन दो संदिग्ध लोगों ने टैक्सी चालक से एंटीलिया का पता पूछा था वे सिल्वर कलर की बैगन आर कार से आए थे। उनकी दाढ़ी बड़ी थी और दोनों उर्दू में बात कर रहे थे। टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक बैग भी था। पुलिस कोर्ट के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आसपास के होटल और लॉज में भी तलाशी अभियान चला रही है।
मुंबई पुलिस से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि टैक्सी चालक ने उस वैगन आर कार का नंबर भी पुलिस को बताया है जिससे वह दोनों संदिग्ध व्यक्ति पहुंचे थे। पुलिस आरटीओ की मदद से उस कार के नंबर की जानकारी जुटा रही है लेकिन अभी तक कार के मालिक के बारे में जानकारी हासिल नहीं कर सकी है।
इससे पहले मुकेश अंबानी के घर के बाहर फरवरी में विस्फोटक से लदी एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई थी, जिससे जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी में मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। हालाँकि उस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सौंप दिया गया था। उसमें एनआईए ने जांच के बाद मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाज़े को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया था कि सचिन वाज़े मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा और दूसरे अन्य पुलिस वालों के साथ मिलकर मुकेश अंबानी से हफ्ता वसूली करना चाहता था जिसके चलते उसने इस पूरे षड्यंत्र को रचा था। सचिन वाज़े और प्रदीप शर्मा फ़िलहाल जेल में बंद हैं।
अपनी राय बतायें