बीजेपी विधायक नितेश राणे कोंकण में रहने वाले लोगों को गणपति उत्सव मनाने के लिए मुंबई से एक ट्रेन से भेज रहे हैं, इसका नाम 'मोदी एक्सप्रेस' रखा गया है। विधायक नितेश राणे द्वारा ट्रेन का नाम मोदी एक्सप्रेस रखे जाने पर शिवसेना ने तंज कसा है।
ट्रेन का नाम 'मोदी एक्सप्रेस' रखने पर शिवसेना ने उठाये सवाल
- महाराष्ट्र
- |
- सोमदत्त शर्मा
- |
- 7 Sep, 2021

सोमदत्त शर्मा
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने गणपति उत्सव के मौके पर लोगों को मुंबई से कोंकण ले जाने के लिए कोंकण रेलवे से एक ट्रेन बुक की है और उसका नाम मोदी एक्सप्रेस रखा है।
शिवसेना का कहना है कि अब प्रधानमंत्री मोदी कोंकण और भगवान गणपति से भी बड़े हो गए हैं, इसलिए ट्रेन का नाम 'मोदी एक्सप्रेस' रखा है। अच्छा होता कि ट्रेन का नाम 'कोंकण एक्सप्रेस' या 'गणपति एक्सप्रेस' रखते। कोंकण रेलवे ने ट्रेन का नाम 'मोदी एक्सप्रेस' रखने पर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
बीजेपी विधायक नितेश राणे पिछले सात सालों से मुंबई में बसे कोकण वासियों के लिए हर साल गणपति उत्सव में मुंबई से सावंतवाड़ी, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग भेजने का इंतजाम करते हैं।