महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र की चिंचवड़ और कस्बा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी 2 सीटों में से 1 सीट हार गई है जबकि दूसरी सीट पर बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है। दोनों ही सीटों पर उपचुनाव बीजेपी के विधायकों के निधन के बाद हुआ था जिसमें बीजेपी के उम्मीदवारों का सीधा मुकाबला महाविकास आघाडी समर्थित उम्मीदवारों से था। यह उपचुनाव एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ महाविकास आघाडी के लिए भी इम्तिहान से कम नहीं था।