महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र की चिंचवड़ और कस्बा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी 2 सीटों में से 1 सीट हार गई है जबकि दूसरी सीट पर बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है। दोनों ही सीटों पर उपचुनाव बीजेपी के विधायकों के निधन के बाद हुआ था जिसमें बीजेपी के उम्मीदवारों का सीधा मुकाबला महाविकास आघाडी समर्थित उम्मीदवारों से था। यह उपचुनाव एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ महाविकास आघाडी के लिए भी इम्तिहान से कम नहीं था।
महाराष्ट्र उप-चुनाव में बीजेपी को झटका, कस्बा सीट हारी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 Mar, 2023

महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव में कस्बा सीट पर बीजेपी के हार के मायने क्या हैं? क्या उद्धव गुट को इससे नयी ऊर्जा मिलेगी?
अगर चुनावी समीकरण पर बात की जाए तो महा विकास अघाडी ने बीजेपी से 1 सीट छीन ली है। इन दोनों सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी और शिंदे गुट ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन कस्बा सीट पर मिली हार ने बीजेपी और शिंदे गुट को अपनी रणनीति पर विचार करने के लिए विवश कर दिया है। ये दोनों सीटें बीजेपी के विधायकों और लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक के निधन के बाद खाली हुई थीं जिन पर उपचुनाव हुआ।