इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार अजब-गजब राजनीतिक बातें इशारों में कर रहे हैं। आज उन्होंने कहा कि वो राज्यसभा में जाना चाहेंगे। इससे पहले वो उपराष्ट्रपति पद का जिक्र कर चुके हैं जो अगले कुछ दिनों में खाली होने वाला है। अभी जब वो लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को काफी झुक कर नमस्कार किया। उनका यह अभिवादन मीडिया की सुर्खियां बन गया था।
बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन ठीकठाक चल रहा है। लेकिन नीतीश की भाव भंगिमा बदल रही है। उनके मुंह से आज जिस तरह राज्यसभा में जाने की बात निकली, वो एकदम से अप्रत्याशित थी।
राज्यसभा...उपराष्ट्रपति...नीतीश की इस भाव भंगिमा का मतलब क्या है?
- देश
- |
- |
- 30 Mar, 2022
इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार की बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बता रही है। कभी वो राज्यसभा में जाने की बात कहते हैं तो कभी उन्हें उप राष्ट्रपति पद अच्छा लगता है तो कभी वो पीएम मोदी के सामने जरूरत से ज्यादा झुक कर अभिवादन करने लगते हैं। नीतीश की भाव भंगिमा को पढ़ना मुश्किल नहीं है।
