कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। यह बातचीत 6 घंटे तक चली। इस दौरान ज़ोन तय करने का अधिकार देने और केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज देने की मांग को मुख्यमंत्रियों ने प्रमुखता से रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को खोलने के रास्ते खोज रही है। बीते दो महीनों में प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बातचीत थी। वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन 3.0 की मियाद 17 मई तक है। बातचीत के दौरान महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को बढ़ाने का समर्थन किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले मई में ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं और ये जून और जुलाई में भी इसी तरह बढ़ते रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बिना आगे बढ़ पाना संभव नहीं होगा।