क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में शामिल होने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो में जुटे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज मुलाक़ात की और द्विपक्षीय वार्ता में आपसी संबंध को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।
जो बाइडेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी को सबसे घनिष्ठ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ है जो दोनों देश एक साथ कर सकते हैं और करेंगे भी।
द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ वैसा ही कहा। मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है। कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है। हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है। हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है।' भारतीय प्रधानमंत्री ने भी इस साझेदारी में बहुत संभावनाएँ देखीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत के कोविड टीकाकरण प्रयासों की प्रशंसा की। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बाइडन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दोनों देश वैक्सीन उत्पादन, स्वच्छ ऊर्जा पहल का समर्थन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम भारत-अमेरिका वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम का नवीनीकरण कर रहे हैं।'
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के प्रभावों और पूरे वैश्विक व्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'अमेरिका-भारत इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने के तरीके पर बारीकी से विचार-विमर्श जारी रखने जा रहे हैं।'
रूस-यूक्रेन युद्ध के साये में क्वाड सदस्यों- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रप्रमुखों की टोक्यो में मुलाकात हुई। क्वाड की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हिस्सा लिया।
अपनी राय बतायें