क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में शामिल होने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो में जुटे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज मुलाक़ात की और द्विपक्षीय वार्ता में आपसी संबंध को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।
जो बाइडेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी को सबसे घनिष्ठ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ है जो दोनों देश एक साथ कर सकते हैं और करेंगे भी।