loader

मोदी संग विदेश गए लोगों की जानकारी देना देश के ख़िलाफ़!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान उनके साथ जाने वालों की सूचना देना देश की प्रभुता और अखंडता के ख़िलाफ़ होगा। ये कहना है भारतीय वायु सेना का। भारतीय वायु सेना ने केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के उस आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें कहा गया था कि वायु सेना पीएम मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान उनके साथ जाने वालों के नाम, पद की सूचना 15 दिनों में उपलब्ध कराये। 

भारतीय वायु सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि सीआईसी का ये निर्देश सूचना के अधिकार के दायरे से बाहर है।

ताज़ा ख़बरें
याचिका में कहा गया है, “प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए साथ जाने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की जानकारी देना देश की प्रभुता और अखंडता के ख़िलाफ़ है। साथ ही इस तरह की सूचना का पब्लिक डोमेन में आना प्रधानमंत्री की सुरक्षा और देश की कूटनीति, राष्ट्र के आर्थिक या वैज्ञानिक हितों के ख़िलाफ़ होगा।” 
पीएम केयर्स फ़ंड की जांच को लेकर देखिए वीडियो- 

वायु सेना की तरफ से सीआईसी के आदेश को चुनौती देते हुए कहा गया है कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के लिए स्पेशल फ्लाइट रिटर्न- II की आधिकारिक जानकारी, प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मसला है। पीएम की सुरक्षा के लिए तैनात एसपीजी की जानकारी सूचना अधिकार के दायरे से बाहर होती है। 

केन्द्रीय सूचना आयोग का आदेश 

कमोडोर (रिटायर्ड) लोकेश बत्रा ने सीआईसी में याचिका दायर कर मांग की थी कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के दौरान उनके साथ जाने वालों की सूचना प्रदान की जाए। सीआईसी ने भारतीय वायु सेना के सीपीआईओ को आदेश जारी करते हुए कहा था कि पूरी सूचना की कॉपी कमोडोर (रिटायर्ड) लोकेश बत्रा को 15 दिनों के अंदर उपलब्ध करायी जाए।

IAF said cant provide information of modi foreign visits  - Satya Hindi

विदेशी यात्राओं पर 335 करोड़ खर्च 

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ अपने 48 महीनों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 41 विदेश यात्राओं के दौरान 50 से ज़्यादा देशों का भ्रमण किया। इन विदेश यात्राओं पर 355 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुल 165 दिन विदेशों में गुज़ारे हैं। 15 जून, 2015 से बाद की इन यात्राओं पर कुल 3,55,30,38,465 रुपये ख़र्च हुए। 

देश से और ख़बरें

पीएम केयर्स फंड पर भी इनकार

कोविड के दौरान बने पीएम केयर्स फंड पर भी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचना देने से इनकार कर दिया था। सोशल वर्कर और पर्यावरणवादी विक्रांत तोंगड़ ने पीएम केयर्स फंड के माध्यम से जुटायी गयी धनराशि के मामले में पीएमओ से सूचना मांगी थी लेकिन पीएमओ ने ये कहकर आरटीआई के तहत सूचना देने से इनकार कर दिया था कि आरटीआई के अंतर्गत 12 मदों में सूचना मांगी गयी थी। 

आरटीआई के तहत पीएम मोदी से जुड़े मसलों जैसे- उनकी शिक्षा, नागरिकता, उनके महंगे सूट पर भी सूचना मांगी जा चुकी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
विप्लव अवस्थी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें